L19 DESK : वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले दिन भारतीय स्टेट बैंक का सर्वर डाउन रहा। इससे बैंक के लाखों खाताधारकों को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने में दिक्कतें हुई। वैसे भी 31 मार्च 2023 की शाम से ही बैंक के सर्वर ने काम करना बंद कर दिया था, जो 1 अप्रेल को भी ठप रहा। इसकी वजह से पेटीएम, गुगल पे, फोन पे का उपयोग करनेवाले उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रांजेक्शन मोड सेलेक्ट करने के बाद स्टेट बैंक के सर्वर खराब होने के संदेश से किसी भी तरह की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी।
जानकारी के अनुसार 31 मार्च का दिन शुक्रवार था। शनिवार को पहली अप्रैल है, जबकि रविवार के दिन 2 अप्रैल है। यानी, तीन दिनों तक सर्वर खराब रहने का इंपैक्ट जारी रहेगा। अब सोमवार 3 अप्रैल को ही स्टेट बैंक के सर्वर के ठीक होने से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन संभव हो पायेगा। सर्वर के ठप रहने से बैंक के योनो ऐप से भी किसी भी तरह का लेन-देन संभव नहीं हो पाया।