झारखंड में पिछले कई दिनों से मौसम बदला बदला नजर आ रहा है, दिन में धूप और शाम ढलते ही बारिश हो रही है यह सिलसिला 22 मार्च से लगातार जारी है। मौसम विभाग ने राज्य में शनिवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है। कहीं कहीं गरज के साथ तेज हवा चलने की भी संभावना है अत इसके लिए मैसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को भी देर शाम रांची, चतरा, लोहरदगा, पलामू सिमडेगा गढ़वा जैसे जिलों में तेज़ गरज और हवा के साथ बारिश हुई। राज्य में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है, इसको देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि सावधान और सतर्क रहें। पेड़ पौधे बिजली स्ट्रीट लाइट के खंभों के नीचे ना रहे।
मौसम में गिरावट के चलते राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, वही कहीं कहीं ओलावृष्टि भी होने की संभावना है।
राज्य में शनिवार को भी बारिश के आसार, अगले दो अप्रैल तक मौसम में रहेगा उतार चढ़ाव
Leave a comment
Leave a comment