L19 DESK : वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम दिन थोड़ी राहत आम लोगों को मिली है। एक ओर जहां रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दूसरी ओर कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती हुए है । पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम 91.50 रुपये तक काम कर दिया है। जिसके बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर 2,028 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं कोलकाता में 2132, मुंबई में 1980 और चेन्नई में 2192.50 रुपये में कमर्शियल सिलेंडर मिल रहा है। रांची में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1160.5 रुपये हो गई है ।
कमर्शियल सिलेंडर की कीमत
श्रीनगर में 1,219, दिल्ली 1,103, पटना 1,202, लेह 1,340, आइजोल 1255, अंडमान 1179, अहमदाबाद 1110, भोपाल 1118.5, जयपुर 1116.5, बैंगलोर 1115.5, कन्याकुमारी 1187, शिमला 1147.5, डिब्रूगढ़ 1145, लखनऊ 1140.5, उदयपुर 1132.5, इंदौर 1131, कोलकाता 1129, देहरादून 1122, विशाखापत्तनम 1111, चेन्नई 1118.5, आगरा 1115.5 और चंडीगढ़ में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1112.5 रुपये मे मिल रहें है।
एक साल में 225 रुपये घटे कमर्शियल सिलेंडर के दाम
बता दें की मार्च में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपये तक का इजाफा हुआ है। वहीं घरेलू रसोई गैस के दाम में 8 महीने बाद 550 रुपये का घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के विपरीत कॉमर्शियल गैस की दरों में उतार-चढ़ाव होता रहता है। 1 अप्रैल 2022 को दिल्ली में 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2,253 रुपये में था वही 1 अप्रैल 2023 को इसकी कीमत में 2,028 रुपये तक की वृद्धि हुई है। पिछले एक साल में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में सिर्फ 225 रुपये कम हुए है
सब्सिडी में हो रही है काटौती
एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी लगातार कम हो रही है । 2018-19 में एलपीजी पर 37,209 करोड़ दिया गया था। जो 2019-20 में घटकर 24,172 करोड़, 2020-21 में 11,896 करोड़ रुपये और 2021-22 में 1,811 करोड़ हो गई है इससे स्पष्ष्ट होता है कि सरकार बीते चार सालों से एलपीजी पर देने वाली सब्सिडी में कमी ला रही है ।