L19 DESK : मध्याह्न भोजन घोटाले के आरोपी संजय तिवारी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की विशेष अदालत ने वारंट जारी कर दिया है। इडी की तरफ से कोर्ट में वारंट जारी करने के लिए आवेदन दिया गया था। जिसे विशेष अदालत ने स्वीकार कर लिया। अब संजय तिवारी के खिलाफ वारंट जारी हो गया है। जानकारी के मुताबिक, संजय तिवारी को पिछले सप्ताह ही कोर्ट के समक्ष सरेंडर करना था। लेकिन उसने सरेंडर नहीं किया । इसके बाद इडा ने संजय तिवारी के खिलाफ वारंट जारी करने की मांग की। कोर्ट ने इडी का पक्ष सुनने के बाद संजय तिवारी के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने संजय तिवारी को सुप्रीम कोर्ट ने प्रोविजनल बेल दी थी।जिसकी अवधि खत्म हो गई है।
मिड डे मील के करीब 100 करोड़ रुपये भारतीय स्टेट बैंक की धुर्वा शाखा से भानू कंस्ट्रक्शन के 34 खातों में अवैध तरीके से स्थानांतरित कर दिये गये थे। इसे लेकर पहले धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी । बाद में मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ ले लिया। वर्ष 2021 में ईडी ने कांड संख्या ECIR 3/2021 दर्ज कर केस टेकअप किया है। इस मामले में भारतीय स्टेट बैंक के अफसरों की भी संलिप्तता थी। बैंक के दो अफसरों को निलंबित कर दिया गया था। संजय तिवारी के साथ राजू वर्मा और सुरेश कुमार भी इस केस में अभियुक्त हैं।