L19 DESK : गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश के अनुसार झारखंड पुलिस मुख्यालय बनने के 14 साल बाद एचईसी को मुआवजा दिया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि एचईसी की जिस 19.13 एकड़ जमीन पर झारखंड पुलिस मुख्यालय, थाना और टीओपी का निर्माण हुआ है। इसके एवज मे 18.419 एकड़ भूमि ही सत्यापित की गयी है। झारखंड सरकार ने 1.10 करोड़ रुपये प्रति एकड़ की दर से हस्तानांतरण की स्वीकृति दी है। सरकार एचईसी को 20.2609 करोड़ रूपये का भुगतान करेगी।