
L19/Ranchi : राजधानी रांची के ओरमांझी के एक खटाल में 25 वर्षीय मोहन यादव की मौत का मामला सामने आया है । राजेंद्र आर्युविज्ञान संस्थान, रिम्स पोस्टमार्टम विभाग में परिजनों ने किया हंगामा । मोहन इरबा के हैदर नगर स्थित एक खटाल में करता था काम । बताया जा रहा है कि हिंदपीढ़ी के रहने वाले आफताब आजम का है दूध का खटाल ।
खटाल में ही काम करने वाले ही एक युवक का विक्की पर आरोप लगाया गया है । सीसीटीवी कैमरे में मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक एक लड़के को मारते हुए दिख रहे हैं । विक्की ने ही कुछ दिनों पहले मोहन यादव को खटाल में काम पर रखवाया था । ओरमांझी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घंटो खटाल मालिक ने मौत की सूचना परिजनों को नहीं दी गयी ।
