L19/Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन से संबंधित लोकपाल मामले को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में अब 11 अप्रैल को सुनवाई होगी। मामले को लेकर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई। इसके बाद न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 2 सप्ताह बाद की तारीख तय की है।
पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने डीए (आय से अधिक संपति) मामले में शिबू सोरेन के विरुद्ध लोकपाल के समक्ष कार्यवाही पर प्रतिबंध लगा दिया था। शिबू सोरेन ने अधिकार क्षेत्र आधारित सीबीआई को प्रारंभिक जांच की कार्यवाही और आदेश को चुनौती दी है।
क्या है शिबू सोरन से संबंधित लोकपाल मामला?
बता दें, 5 अगस्त 2020 को शिबू सोरेन सहित उनके पूरे परिवार के विरुद्ध लोकपाल में शिकायत दर्ज की गई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि सोरेन और उनके परिवार के सदस्यों ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया। साथ ही, सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर अपनी आय के ज्ञात और घोषित स्रोतों से अधिक संपत्ति इकट्ठा किया है।