L19 DESK : अतुलनंद कॉन्वेंट कोइराजपुर वाराणसी में आयोजित 2 दिवसीय भारत कप सिकोकाई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में झारखण्ड के बच्चों ने पांच स्वर्ण पदक समेत कुल 8 पदक अपने नाम किया। धनबाद जिले के नैतिक सिंह ने 70 केजी वर्ग में स्वर्ण पदक, स्वर्णिम दे ने 25 केजी वर्ग में स्वर्ण पदक, कृतिका सिंह ने 35 केजी वर्ग में रजत पदक, इशांत सिंह ने 45 केजी वर्ग में कांस्य पदक, ऊर्जा दे ने 45 केजी वर्ग में कांस्य पदक जीता।
सेमीफाइनल में आयुषी कुमारी का दिल्ली के खिलाड़ी के बीच ओर आरिया तिवारी का वाराणसी के खिलाड़ी के बीच शानदार मैच रहा। इसमें स्कोर 2-1 रहा, जिसकी वजह से दो पदक निकल गये । टीम के कोच मो. इस्लाम तथा विशाल रवानी ने सभी पदक विजेताओ को बधाई व शुभकामनाएं दीं।