L19 DESK : रांची जिला के सीमा पर स्थित डमारू जंगल में शनिवार की शाम टीपीसी उग्रवादी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया हैं । पुलिस ने उग्दोरवादियों के पास से बाइक सहित अन्य समान बरामद किये हैं। पुलिस गिरफ्तार उग्रवादी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि डमारू जंगल में उग्रवादी संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर पहाड़ी उर्फ रामेश्वर महतो, विकम्र उर्फ मुनेश्वर गंझू, गुरूदेव, प्रताप उर्फ दिवाकर सहित अन्य उग्रवादियों का जमावाड़ा लगा हुआ था। टीपीसी उग्रवादी किसी ट्रांसपोर्टर की हत्या की योजना बना रहे थे।
बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे उग्रवादी
एसएसपी किशोर कौशल को सूचना मिली थी कि कुछ उग्रवादी बुढ़मू इलाके की सीमा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. एसएसपी ने खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. दोनों जिलों की पुलिस ने सीमावर्ती इलाके में घेराबंदी की और सर्च अभियान शुरू किया. तभी केरेडारी थाना क्षेत्र में जाकर उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जबाबी कार्रवाई में गोली चलायी. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग निकले. हालांकि एक उग्रवादी को पुलिस की गिरफ्त में आ गया.