L19 /Dhanbad : चैती छठ में व्रती स्वच्छ व साफ-सुथरे घाट की तलाश में जुट गए है शद्धालु । इधर शहर के कई तालाब गंदगी में डूबे हुए हैं। व्रतियों को समझ में नहीं आ रहा कि ऐसे तालाब में वे कैसे आस्था से करेगे पूजा । नगर निगम के उदासीन रवैये ने सब कुछ खरब कर दिया है गंदे तालाब की सफाई में निगम ने कोई रुचि नहीं दिखा रही है
25 मार्च को चैती छठ पूजा शुरू होने के बाद भी तालाबों की सफाई शुरू नहीं किया गया है । वाच एंड वार्ड कॉलोनी स्थित लोको टैंक तालाब जल कुंभियों से भरा हुआ है यही हाल रानी बांध, खोखन तालाब का भी है तालाब के चारों ओर गंदगी नजर आ रही है शहर के अन्य तालाबों की भी यही स्थिति है। उन तालाबों में निगम का एक भी सफाई कर्मी सफाई करता नजर नहीं आया रहे है ।जिसके संबंध में निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मो अनीस से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि तालाबों की सफाई हो गई । छठ पूजा में जहां बहोत सारी भीड़ जुटती है, वैसे तालाब को चिन्हित कर सफाई का काम हो रहा है। कल तक सफाई पूरा हो जाएगा कहा गया था ।