L19/Hazaribag : झारखंड के हजारीबाग जिले में विष्णुगढ़ थाने की पुलिस ने प्रखंड के बरायं में स्थित नौवाडीह में अवैध शराब के पांच ठिकानों पर छापेमारी की। थाना प्रभारी रामनारायण सिंह के नेतृत्व में पूरे तीन घंटे चली छापामारी में 1100 किलो जावा महुआ जब्त किया गया और उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।15 बोरियों में भरे 600 किलो महुआ और 100 लीटर देसी शराब जब्त किया। अवैध शराब बनाने के आरोप में पांच लोग को नामजद दोषी बनाया गया जिनका नाम है रोहित मंडल, बबलू मंडल, मुकेश मंडल, पप्पू मंडल एवं संतोष मंडल ।
20 लीटर शराब और 320 किलो महुआ को नष्ट किया गया
नौआडीह गांव अवैध शराब का बड़ा ठिकाना कहा जाता है, इसकी सूचना मिली पर की गई छापामारी में रोहित के घर से दो प्लास्टिक गैलन में 20 लीटर देशी शराब जब्त किया गया। जिसके अलावा प्लास्टिक के ड्रम में गलने के लिए दिया गया । 200 किलो जावा महुआ को जब्त कर मौके पर नष्ट कर दिया गया।
बबलू के घर में 20 लीटर शराब जब्त कर 200 किलो जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया गया। मुकेश मंडल के ठिकाने से दो जार में भरे 20 लीटर शराब जब्त किया गया एवं 200 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया। पप्पू मंडल के घर से 20 लीटर शराब एवं 7 बोरियों में भरे 280 किलो महुआ जब्त किया गया ।