L19 RANCHI : झारखंड शराब व्यापारी संघ के सचिव सुबोध कुमार जयसवाल ने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधानसभा परिसर में मिलकर उन्होंने झारखंड शराब व्यापारियों के हित में लॉटरी कराने की मांग की। उन्होंने कई सुझाव लिखित में पत्र भी दिया और मुख्यमंत्री से कहा कि आपने राज्य और व्यापारियों के हित में कई निर्णय आपने लिया है।
उसी प्रकार झारखंड का शराब व्यापारियों की दुख दर्द को देखते हुए पुनः झारखंड के शराब व्यापारियों के हित में लॉटरी के माध्यम से स्थानीय शराब व्यापारियों को रोजगार देने का निर्णय लेकर स्थानिय मूलवासी आदिवासी को आपने ओथ लेने के बाद कहा था कि शराब व्यापार से जोड़े जायेंगें। मूलवासी आदिवासी मुख्य मंत्री झारखंड राज्य के व्यापारी कि हित में जल्द लॉटरी के माध्यम से करवाई जाएं।
सरकार को बीना कुछ खर्च किए ही एडवांस में राजस्व मिलती है, तो सुरक्षित राज्स्व को छोड़ असुरक्षित राज्स्व कि ओर नहीं जाना चाहिए। पुरानी व्यवस्था में सिक्योरिटी 5%+7.5%/12 MGR ( मिनिमम गारंटी रेवन्यु ) दो महिनें का जमा करवा लिया जाता था। इससे सरकार को एडवांस में करोड़ों रुपए एडवांस में आ जाता था।
अभी अभी जो मैनपावर के लिए जो 3 टेंडर पड़ा है उसको बहुत हि कम बैंक गारंटी लेकर देने कि क्या मज़बूरी है ।सरकार को साकार राज्य कि व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार ना करें या अगर किसी ओर को देना ही चाहते हैं तो राजस्व का 12.5% बैंक गारंटी लेकर दे। संघ द्वारा ये मांग कि जाति है नहीं तो सरकार संघ कि मांग पर विचार किया जाना चाहिए।
JSBCL के द्वारा संचालित शराब दुकान को JSBCL के माध्यम से अप्रैल तक चलाया जाए और सरकार संशोधन विधेयक पारित कर मई माह से लॉटरी सिस्टम से दुकान का आवंटन कर राज्य हित में जल्द निर्णय लें वितीय वर्ष में मात्र 9 दिन ही शेष बचे हैं।