L19/DHANBAD : पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले का किया विरोध और सुरक्षा को लेकर की मांग । पत्रकारों ने 22 मार्च को पत्रकार संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर धरना पर बैठे । संयुक्त मोर्चा के महेंद्र सिंह राजपाल ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों पर हमला आम बात हो गया है। हमें बेवजह निसना जा रहा है।
पत्रकार देश हित में और समाज की कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाते हैं। व्यवस्था व समाज में शोषण के खिलाफ खबरें प्रकाशित करते है और उस को अपना धर्म मानते है इसकी वजह से पत्रकारों पर अक्सर हमला किया जाता है । उन्होंने सरकार से पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून बनाने की मांग किया गया है । ताकि पत्रकार निडर होकर अपना कार्य कर सकता है। धरना में वरिष्ठ पत्रकार गणेश मिश्रा, वनखंडी मिश्रा सहित काफी पत्रकार साथ है।