L19 DESK : झारखंड विधानसभा में स्नातक और स्नातकोत्तर पास बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिये जाने का मामला उछला आजसू सुप्रीमो सह विधायक सुदेश महतो ने स्नातक पास बेरोजगारों के लिए पांच हजार रुपये और पीजी उत्तीर्ण बेरोजगारों को 7000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की घोषणा लागू नहीं होने का सवाल उठाया।
उन्होंने जानना चाहा कि सरकार गलत जवाब देकर घोषणा से मुकर रही है । आजसू सुप्रीमो के सवाल पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि एक अप्रैल 2023 से मुख्यमंत्री सारथी योजना के नाम से स्कीम शुरू होगी । पूर्व में जब इसकी घोषणा की गयी थी, उस समय कोरोना की वजह से योजना को लागू नहीं किया जा सका था । पहले एक हजार प्रति माह बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा की गयी थी, अब इसमें संशोधन किया गया है. सरकार ने बेरोजगारी भत्ता भुगतान के लिए 491 करोड़ का प्रावधान किया है ।