L19 DESK : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान की जान पर मंडराता खतरा खत्म ही नहीं हो रहा है । गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से सलमान खान को धमकी भरा ई-मेल मिला है । सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को किसी रोहित गर्ग के मेल से यह धमकी भेजा गया । जिसमें एक्टर से बात करने की बात कही गयी है । धमकी भरा ई-मेल आने के बाद सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है । साथ ही सलमान खान के मैनेजर ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में लॉरेंस बिश्नोई। गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ।
मैटर खत्म करना है तो बात करवा दो, वरना अगली बार झटका मिलेगा
सलमान को भेजे गये ई-मेल में लिखा है कि गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है। इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल देना देख ले। मैटर क्लोस करना है तो बात करवा । फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो । अभी टाइम रहते इंफॉर्म कर दिया है ।अगली बार झटका ही देखने को मिलेग ।
बता दें कि जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू में लॉरेंस ने काले हिरण वाले मामले को लेकर कहा था कि उसके एरिया में जीव हत्या नहीं होती, वहां हरे पेड़ भी नहीं काटे जाते, और सलमान ने वहां शिकार किया । जहां बिश्नोई लोगों की संख्या अधिक थी । लॉरेंस ने सलमान के लिए कहा था कि वो आकर माफी मांगे । अगर सलमान ऐसा नहीं करते थे तो उनका अहंकार तोड़ा जाएगा ।
सलमान खान पर कितनी बार हमला करने की कोशिश की गयी
सलमान खान को पहले भी गैंगस्टर की तरफ से धमकी दी जा चुकी है। 2019 में हरियाणा के गैंगस्टर और बिश्नोई के करीबी संपत नेहरा ने मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट का कई दिनों तक पेरवी किया था। उस दौरान हथियार का रेंज कम होने की वजह से हमले का प्लान टाल दिया गया था।
बताया गया था कि जब नेहरा को गिरफ्तार किया गया था । तब वो बड़े हथियार लेने के लिए वापस हरियाणा लौटा था। दूसरी बार बिश्नोई गैंग के शूटर कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के कहने पर सलमान खान पर हमला करने मुंबई गये थे । शूटर्स ने मुंबई में कमरा तक किराये में ले रखा था । सलमान खान के फार्म हाउस की पूरी रेकी की गयी थी। फार्म हाउस के गार्ड से शूटर ने दोस्ती भी कर ली थी। सलमान के हर मूवमेंट की रेकी की गयी। लेकिन सलमान खान के साथ भारी सुरक्षा होने की वजह से प्लान सफल नहीं हो सका था ।