L19/RANCHI : प्रमंडलीय आयुक्त प्रवीण टोप्पो कार्मिक, प्रशासनिक और राजभाषा सुधार विभाग के सचिव बनाये गये हैं। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना डाडेल की जगह पर प्रवीण टोप्पो को कार्मिक सचिव बनाया गया है। इसके अलावा रमेश घोलप को उद्योग निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रमेश घोलप ग्रामीण कार्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित हैं। इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी।

