L19/BOKARO : बता दें कि 4 दिन पूर्व बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर स्कूल बालीडीह के रहने वाले विनोद हेंब्रम की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी जिसका बालीडीह पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है।
ज्ञात हो कि 12/03/2023 की रात्रि पाली की ड्यूटी जाने के लिए विनोद हेंब्रम अपने घर से निकला था जिसे रास्ते पर रोक कर अज्ञात अपराधी द्वारा चाकू बाजी की गई थी जिसमें विनोद हेंब्रम बुरी तरह से घायल हो गया था। उसे बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
पुलिस इसका पता लगा रही थी और कांड दर्ज कर इसका उद्भेदन करते हुए मृतक विनोद हेंब्रम की पत्नी लक्ष्मी कुमारी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बताया कि लगभग 4 साल पूर्व विनोद हेंब्रम की दोस्ती रोशन भारती नामक युवक से हुई थी जिसका उसके घर में आना-जाना भी था इसी दौरान रोशन भारती और लक्ष्मी कुमारी एक दूसरे से प्रेम प्रसंग में पड़ गए जिसके बीच विनोद हेंब्रम रास्ते का कांटा बन गया और अपने रास्ते के कांटा को हटाने के लिए विनोद हेंब्रम की पत्नी ने साजिश रची और अपने प्रेमी रोशन भारती को बुलाकर अपने पति की हत्या करा दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्यारा रोशन भारती ईसाई धर्म प्रचारक था और वह झारखंड बिहार बंगाल में जा जाकर धर्म का प्रचार करता था वही विनोद हेंब्रम सरना धर्म का था और उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी ईसाई धर्म को मानती थी कुछ वर्ष पूर्व दोनों में लव मैरिज हुई और बाद में दोनों में डिस्प्यूट होने लगी इस बीच हत्यारा रोशन भारती की एंट्री हुई और मृतक के गैरमौजूदगी में उसके घर आना जाना बदस्तूर जारी रहा जिसका विनोद हेंब्रम विरोध करता था।
पुलिस ने हत्यारे रोशन भारती को बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है, जिसके पूछताछ में हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी बोकारो रेलवे स्टेशन के समीप से बरामद किया गया वही हत्या के बाद मृतक के साइकिल से हत्यारा रेलवे स्टेशन पहुंचा और उसे मुजफ्फरपुर भेज दिया गया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर ली है और अब जेल भेजने की तैयारी में है।
रिपोर्ट- नरेश कुमार, बोकारो