L19/Ranchi : 8 वर्षीय शौर्य कुमार की हत्या के विरोध में और हत्यारे संजू पांडा को लेकर फांसी की मांग करते हुए कचहरी चौक से फिरायालाल चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया।
क्या है पूरा मामला
बरियातु के एदलहातू से शौर्य कुमार को लेकर रूह कंपा देने वाल मामला सामने आया था। बीते 3 फरवरी को 8 वर्षीय शौर्य की अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी। वह डीएवी गांधीनगर में पढ़ता था। 3 फरवरी की देर शाम शौर्य पास के दुकान से चिप्स खरीदने निकला था। इस दौरान हत्यारे संजू पांडा ने उसे बुलाकर अपनी कार में बैठा लिया। कार में बैठते ही शौर्य ने शोर मचाना शुरू कर दिया। यह देखते ही संजू घबरा उठा और उसने शौर्य पर कुछ वार कर दिया जिससे शौर्य बेहोश हो गया। फिर नगड़ी पहुंचकर उसने वापस से शौर्य पर वार किया जिससे शौर्य की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके पश्चात् हत्यारे ने बच्चे की लाश को एक बोरे में ईंटों के साथ भरकर पानी में फेंक दिया और कोडरमा के लिए फरार हो गया।
संजू पांडा, दरअसल, शौर्य के ही घर में किरायेदार के रूप में रहा करता था। दूसरे किराये के घर में शिफ्ट होने के बाद वह गलत संगत के चक्कर में 5 लाख रुपए के कर्ज़े में डूब गया। पैसे के अभाव में उसने शौर्य को अगवा करने का प्लैन बनाया। इसके लिए उसने दो दिन तक शौर्य के आने जाने की हर ऍक्टिविटी पर नज़र रखी। अगले दिन प्लैने के तहत उसने शौर्य को अगवा कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर संजू को अपने हिरासत में ले लिया।