L19/Dumka: पुलिस अधीक्षक दुमका को गुप्त सूचना मिलने पर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसिकपुर दास पाड़ा के एक घर में अवैध रूप से लॉटरी टिकट का भारी पैमाने पर खरीद बिक्री करने का कारोबार किया जा रहा है।
उक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक दुमका के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में टीम गठित कर रसिकपुर दास पाड़ा स्थित खपरैल के मकान में छापेमारी की गई।
उक्त छापेमारी करने पर पाया गया कि एक कमरे में 6 लड़के लॉटरी टिकट का बंडल बनाते हुए तथा कई कार्टून में भारी मात्रा में लॉटरी टिकट का बंडल रखा हुआ था एवं कंप्यूटर पर काम करते हुए लड़कों को पाया गया।
उक्त सभी लड़कों से पूछताछ किया गया पूछताछ करने पर सब ने अपना नाम बताया –
- नागेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता पिता रामनारायण गुप्ता।
- रामू कुमार दास पिता स्वर्गीय विनय दास।
- मो0हैदर पिता मो0 जहांगीर।
- नयन कुमार दास पिता स्व0 निताई दास।
- नितीश कुमार साह उर्फ आर्यन गुप्ता पिता अरुण प्रसाद गुप्ता
- शिव कुमार उर्फ संजीत दास पिता स्व0 अशोक दास सा0 रसिकपुर दास पाड़ा थाना नगर जिला दुमका बताया गया।
छापामारी के दौरान स्थल से जब्त सामानो का विवरण :-
- एक लैपटॉप।
- Epson कंपनी का प्रिंटर।
- कुल 9 कार्टून नागालैंड, स्टेट लॉटरी।
- एक पतला कॉपी जिसमें लॉटरी संबंधित कारोबार का हिसाब किताब अंकित है।
- कुल 10 मोबाइल।
- एक स्कूटी।
- एक हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल।
सभी 6 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
रिपोर्ट – बिनोद त्रिवेदी, दुमका