RANCHI : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू की अध्यक्षता में शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले आम बजट पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर भी रणनीति बनाई गई.
इसे भी पढ़ें : राज्य के 500 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में छात्राओं के लिए शौचालय नहीं
सुनिश्चित किया गया कि अधिक से अधिक पार्टी समर्थित उम्मीदवार जीते
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि भले ही नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहे हों, लेकिन भाजपा यह सुनिश्चित करेगी कि उसके कार्यकर्ता और समर्थित प्रत्याशी अधिक से अधिक संख्या में जीत हासिल करें. उन्होंने कहा कि पार्टी, वोटों के बिखराव को रोकने पर विशेष जोर दे रही है.
प्रदीप वर्मा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी दल धनबल के सहारे नगर निकाय चुनाव जीतने की कोशिश कर रहा है, जिसे जनता स्वीकार नहीं करेगी.
इसे भी पढ़ें : RANCHI को मिल सकता है पहला पुरुष मेयर, नगर निकाय चुनाव में बदलता सियासी गणित
