DHANBAD : धनबाद मेयर चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी क्रम में धनबाद की पूर्व मेयर इंदु सिंह ने शुक्रवार को मेयर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने जिला समाहरणालय में निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार के समक्ष पर्चा भरा है. इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी बाल किशोर महतो और विशाल कुमार पांडे भी मौजूद रहे.नामांकन से पहले इंदु सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ भव्य रोड शो करते हुए समाहरणालय पहुंचीं. रोड शो के दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और इंदु सिंह के समर्थन में माहौल बनाया. समाहरणालय परिसर में पूरे समय चुनावी माहौल नजर आया.नामांकन के समय इंदु सिंह के साथ उनकी बहू और राष्ट्रीय जनता कामगार यूनियन की महामंत्री आशनी सिंह भी मौजूद रहीं. मीडिया से बातचीत में आशनी सिंह ने कहा कि इंदु सिंह धनबाद की पहली मेयर रह चुकी हैं. उन्होंने वर्ष 2010 से 2015 तक अपने कार्यकाल में शहर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए.
इसे भी पढ़ें : युवक की मौत के बाद पाकुड़ में बवाल 63 नामजद और 500 अज्ञात पर केस दर्ज
आशनी सिंह ने बताया कि इंदु सिंह के कार्यकाल में शहर के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया. चौक चौराहों पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया गया. साथ ही धनबाद में सिटी बस सेवा की शुरुआत भी उसी समय की गई थी.उन्होंने आगे कहा कि इंदु सिंह के कार्यकाल में पूरे शहर में स्ट्रीट लाइट का बड़ा नेटवर्क तैयार किया गया. इससे रात के समय शहर की तस्वीर पूरी तरह बदल गई. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह वर्ष 2010 में जनता ने इंदु सिंह को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. उसी तरह इस बार भी जनता उन्हें दोबारा मेयर के रूप में देखना चाहती है.
इसे भी पढ़ें : Mahatma Gandhi Death Anniversary 2026: 30 जनवरी शहीदी दिवस, मौन और अहिंसा का अमर संदेश
