RANCHI : झारखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए 103 पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी है. इस भर्ती में सबसे ज्यादा पद उप समाहर्ता और पुलिस उपाधीक्षक के हैं. कुल 28 पद उप समाहर्ता और 42 पद पुलिस उपाधीक्षक के लिए रखे गए हैं. इसके अलावा नगर विकास, सूचना एवं जनसंपर्क, महिला एवं बाल विकास जैसे विभागों में भी नियुक्ति की जाएगी. आयोग ने इस भर्ती की आधिकारिक सूचना जारी कर दी है और उम्मीदवारों में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है.इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी से शुरू होकर 14 फरवरी शाम पांच बजे तक भरे जाएंगे. परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी शाम पांच बजे तक तय की गई है. प्रारंभिक परीक्षा 8 मार्च को आयोजित होगी. इसमें सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. मुख्य परीक्षा 2 मई से 4 मई तक कराई जाएगी. इसके बाद 16 जून से 19 जून के बीच साक्षात्कार होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में ठंड का तापमान 15 डिग्री के नीचे पहुंचा
जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए अवसरों की कोई सीमा नहीं रखी गई है. अभ्यर्थी कितनी भी बार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. आयु की गणना 1 अगस्त 2026 से की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा के जरिए कुल पदों के 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना जाएगा. अंतिम मेधा सूची मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों को जोड़कर तैयार की जाएगी. मुख्य परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक जरूरी होंगे जबकि आरक्षित वर्ग के लिए इसमें छूट दी गई है.
पुलिस उपाधीक्षक और जिला समादेष्टा जैसे पदों के लिए शारीरिक और चिकित्सीय जांच अनिवार्य होगी. उम्मीदवार को हड्डी और जोड़ से जुड़ी कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए. आंखों की रोशनी सामान्य होनी चाहिए और सुनने की क्षमता भी सही होनी चाहिए. पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई सामान्य वर्ग में 165 सेमी और एसटी एससी वर्ग में 162 सेमी तय की गई है. महिलाओं के लिए यह लंबाई क्रमशः 155 सेमी और 152 सेमी रखी गई है. सीने की माप भी वर्ग के अनुसार निर्धारित की गई है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी मानकों पर खरे उतरने वाले उम्मीदवारों को ही अंतिम चयन का अवसर मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : 2024 के बाद 18 वर्ष के हुए शहरी मतदाता नहीं दे पाएंगे वोट
