BOKARO : नगर पालिका (आम) निर्वाचन 2026 की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने निर्वाचन तैयारियों को लेकर गति पकड़ ली है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त अजय नाथ झा ने समाहरणालय स्थित सभागार में विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
निर्वाचन दायित्वों का शत-प्रतिशत करें निर्वहन सुनिश्चित
बैठक के दौरान डीईओ सह डीसी ने सभी कोषांगों को निर्वाचन से संबंधित अपने-अपने दायित्वों का सही, समयबद्ध एवं त्रुटिरहित (जीरो एरर) निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : BREAKING – नगर निकाय चुनाव: 23 को मतदान और 27 को मतगणना
सभी कोषांगों को सक्रिय रहने के निर्देश
डीईओ सह डीसी ने सभी कोषांगों के वरीय/नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने अधीनस्थ पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ तत्काल बैठक कर निर्वाचन कार्यों की रूपरेखा साझा करने और दायित्वों का स्पष्ट बंटवारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी कोषांगों को पूरी तरह सक्रिय मोड में रहने को कहा गया.

निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ की बैठक
इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय नाथ झा ने निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ भी अलग से बैठक की. बैठक में नाम निर्देशन, जांच, नाम वापसी, प्रतीक आवंटन, मतदान एवं मतगणना से संबंधित सभी प्रक्रियाओं पर विस्तृत चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस के मौके पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने वृद्धों एवं दिव्यांग बच्चों के साथ साझा की खुशियां
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः करें अनुपालन
डीईओ सह डीसी ने सभी निर्वाचन पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण निर्वाचन कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
समन्वय एवं सजगता से होगा त्रुटिरहित चुनाव संपादन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय, सजगता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें, ताकि नगर पालिका (आम) निर्वाचन 2026 को बिना किसी त्रुटि के सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके.
बैठक में डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, डीटीओ मारूति मिंज, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य सभी कोषांगों के वरीय/नोडल/सहयोगी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : हाथियों के आतंक पर गोमिया विधायक व मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने लिया संज्ञान
