RANCHI :झारखंड के खूंटी जिले में शुक्रवार को छह वर्षीय बच्चे की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि यह हत्या बदले की भावना से की गई, क्योंकि कुछ महीने पहले गांव वालों ने उसकी पत्नी को ‘डायन’ बताकर प्रताड़ित किया था. इस मामले में मारंगहाड़ा थाना पुलिस ने गांव के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पीड़ित पिता लक्ष्मण मुंडा (40), जो सलगजोला गांव का निवासी है, ने पुलिस को बताया कि उसके रिश्तेदार शोब्रान मुंडा ने सूचना दी कि उसके छोटे बेटे विष्णु मुंडा को भिमा टोली गांव के जगर्नाथ मुंडा उर्फ जगर मुंडा ने लोद्रोलता जंगल में ले जाकर मार डाला है.
सूचना मिलते ही लक्ष्मण ने अपने साले और अन्य रिश्तेदारों को बताया, जिसके बाद सभी लोग बताए गए जंगल पहुंचे। वहां बच्चे का शव मिला. परिजनों का कहना है कि बच्चे के सिर, चेहरे और पेट पर गंभीर चोट के निशान थे और उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
लक्ष्मण मुंडा ने अपने बयान में बताया कि कुछ महीने पहले भिमा टोली गांव के एक बच्चे की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसकी पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाया गया. परिवार को धमकी दी गई थी कि बदले में उनके बच्चों को मार दिया जाएगा.
परिजनों का आरोप है कि विष्णु मुंडा को घर के पास खेत में खेलते समय बहला-फुसलाकर जंगल ले जाया गया, जहां उसकी हत्या कर दी गई। आरोप है कि जगर्नाथ मुंडा ने फावड़े के लकड़ी के बेंट से बच्चे पर हमला किया.
परिवार का दावा है कि यह वारदात रघु मुंडा के उकसावे पर की गई, जिनके पोते की दो-तीन महीने पहले मौत हुई थी. उसी घटना के बाद विष्णु की मां पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया गया था. फिलहाल पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच जारी है
