RANCHI : रांची. 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर झारखंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आर्यभट्ट सभागार, रांची में किया गया. इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने राज्यवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी. इसी कारण वर्ष 2011 से हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “My India My Vote” और टैगलाइन “Indian Citizen at the Heart of Indian Democracy” रखी गई है. उन्होंने कहा कि मतदाता लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी है. लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाता का जागरूक और सतर्क होना बहुत जरूरी है. चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करता है कि हर मतदाता बिना किसी डर, दबाव, लालच या भेदभाव के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.
इसे भी पढ़ें :झारखंड को मिले 12 पुलिस पदक, IG अनूप बिरथरे सम्मानित
उन्होंने कहा कि मतदाता पंजीकरण और मतदाता जागरूकता एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है. 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नागरिक 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर की अर्हता तिथियों पर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. महिला, पुरुष, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, पीवीटीजी और ट्रांसजेंडर मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराता है. राज्य में मतदाता जागरूकता के लिए 2886 इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब और प्रत्येक मतदान केंद्र पर चुनाव पाठशाला की स्थापना की गई है.इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान करने के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है. मतदाता अपने वोटर कार्ड या मतदाता सूची से जुड़ी जानकारी आसानी से बीएलओ से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा Book a Call की सुविधा दी गई है, जिसके माध्यम से मतदाता अपने बीएलओ से सीधे संपर्क कर सकते हैं. बीएलओ 48 घंटे के भीतर मतदाता से संपर्क कर जानकारी उपलब्ध कराएंगे.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का प्री-रिवीजन पीरियड चल रहा है. इस दौरान राज्य के 72 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन बीएलओ ऐप के माध्यम से पूरा कर लिया गया है. गहन पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ घर-घर जाएंगे और घरों पर स्टीकर लगाएंगे, जिसमें बीएलओ का मोबाइल नंबर और मकान की जानकारी दर्ज होगी.उन्होंने यह भी कहा कि यह वर्ष झारखंड के लिए गौरव का वर्ष है. भारत निर्वाचन आयोग को अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल आइडिया की अध्यक्षता मिली है. साथ ही झारखंड के पाकुड़ जिले को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट इलेक्शन डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड के लिए चुना गया है.
कार्यक्रम में वरिष्ठ, युवा और ट्रांसजेंडर मतदाताओं को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही वर्ष 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई निर्वाचन अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मान दिया गया. अंत में सभी मतदाताओं से अपील की गई कि वे मतदाता सूची को सही और त्रुटिरहित बनाने में सहयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं.
इसे भी पढ़ें :बोकारो में जंगली हाथी ने ली एक और जान
