RANCHI : झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में पिछले कुछ दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. 26 जनवरी, यानी गणतंत्र दिवस के दिन सुबह के समय राज्य के कई इलाकों में कोहरा छाया रहेगा, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है. हालांकि जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, आसमान साफ हो जाएगा और पूरे दिन मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.लोगों को सुबह के समय सतर्क रहने और ठंड से बचाव करने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें :आदिवासी कवि महादेव टोप्पो को मिलेगा कालिदास अवार्ड
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि उत्तर भारत में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर दो-तीन दिनों बाद झारखंड में भी देखने को मिल सकता है. इसके कारण 29 और 30 जनवरी को राज्य में सुबह कोहरा और दिन में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. शनिवार को रांची का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कांके में यह 5.7 डिग्री रहा. चाईबासा राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम में इस बदलाव का असर आम जनजीवन पर भी पड़ सकता है, इसलिए लोगों को मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें :JSSC भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव अब दो चरणों में होगी परीक्षा
