RANCHI : फिलहाल झारखंड के मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर हैं. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक को लेकर स्विट्जरलैंड के दौरे के बाद लंदन में भी उनके कुछ कार्यक्रम हैं. इस कारण वे 26 जनवरी को दुमका में झण्डा फहराने की परम्परा में शामिल नहीं हो पाएंगे. उनकी जगह इस बार दुमका के डीसी झण्डा फहराएंगे. शनिवार को ईद बाबत फूल ड्रेस रिहर्सल किया गया. अब इसी मसले को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन को निशाने पर लिया है.
इसे भी पढ़ें : कैरव गांधी अपहरण मामले में भाजपा ने दी आंदोलन की चेतावनी
क्या लिखा है पोस्ट में
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि हेमंत सोरेन को अपने कोट-मफलर वाले लंदन फोटो सेशन की चिंता है. इस सेशन के लिए वह गणतंत्र दिवस जैसे महापर्व से दूरी बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
उन्होंने राज्य की गिरती कानून व्यवस्था को रेखांकित करते हुए जमशेदपुर से गायब हुए युवा व्यवसायी का जिक्र करते हुए कहा कि उक्त व्यवसायी का अब तक कोई सुराग नहीं है. आगे सोमा मुंडा हत्याकांड का भी उल्लेख किया, साथ ही बोकारो में असामाजिक तत्वों द्वारा गुरुकुल पब्लिक स्कूल की जलाई गई तीन बसों का भी जिक्र किया.
इसे भी पढ़ें : बोकारो में अपराधियों ने गुरुकुल पब्लिक स्कूल के तीन बसों में लगाई आग
गौरतलब है कि राज्य निर्माण के बाद से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल राजधानी रांची में व मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की उप राजधानी दुमका में ध्वजारोहण करने की परम्परा चली आ रही है.
