RANCHI : बरियातू रोड स्थित मिलिट्री फायरिंग रेंज में उसे वक्त अचानक सड़क पर अफरा तफरी मच गई जब लोगों ने फायरिंग रेंज के अंदर से काला धुआं उठते देखा. काला धुआं इतना ज्यादा था कि बरियातू आसपास का इलाका काले धुएं से ढक गया. पूरा आसमान काला नजर आ रहा था. लोगों की भीड़ फायरिंग रेंज के आसपास जमने लगी. काफी भीड़ जमा हो गई. जिसे देख बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाने लगी.

इसे भी पढ़ें : सिंह मेशन के संजीव सिंह फिर से एक बार एक्शन में, मेयर चुनाव के चश्मे से देखी जा रही है सारी घटना, एलबी सिंह को लिया निशाने पर
इधर लोगों में यह उत्सुकता बढ़ने लगी कि आखिर इतना काला धुआं कहां से उठ रहा है. फिर बातचीत करने के बाद पता चला की फायरिंग रेंज के अंदर 150 से 200 की संख्या में सड़ चुके टायरों को जलाया जा रहा है, जिससे काला धुआं उठ रहा है.
वहां मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय यह था कि आखिर ऐसे करने की वजह क्या है. क्योंकि इस काले धुएं से आसपास के इलाकों में काफी प्रदूषण फैल गया. लोगों में गुस्सा दिखा. उनका कहना था कि दूसरे इंतजाम करने के बाद टायरों को जलाया जाता, ताकि काला धुआं ना उठे. फौजियों को भी समझना चाहिए कि आसपास सिविलियन रहते हैं, इस काले धुएं से फैले प्रदूषण से लोगों को काफी नुकसान हो सकता है. आसपास कई अस्पताल भी है, जहां भर्ती मरीजों को भी इसे गंभीर समस्या हो सकती है.
