RANCHI : 24 जनवरी से देशभर में बैंक लगातार चार दिन तक बंद रह सकते हैं. अगर आप बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम करने की सोच रहे हैं, तो पहले यह जानकारी जान लेना आपके लिए जरूरी है. दरअसल, 24 जनवरी को चौथा शनिवार है, जिस वजह से सभी सरकारी और निजी बैंक बंद रहेंगे. इसके अगले दिन 25 जनवरी को रविवार है, इस दिन भी बैंक नहीं खुलेंगे. 26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा, इसलिए उस दिन भी बैंक बंद रहेंगे. वहीं 27 जनवरी को बैंक यूनियनों ने हड़ताल का ऐलान किया है, जिसके चलते कई शहरों और जिलों में बैंक सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित रह सकती हैं. ऐसे में अगर हड़ताल होती है, तो लोगों को लगातार चार दिन तक बैंक से जुड़ी सेवाएं नहीं मिल पाएंगी.
इसे भी पढ़ें : डोडा हादसे में शहीद जवानों के पार्थिव शरीर रांची पहुंचे, नम आंखों से दी गई अंतिम सलामी
बैंक हड़ताल का ऐलान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस यानी UFBU ने किया है. यह संगठन देश की 9 बड़ी बैंक यूनियनों का प्रतिनिधित्व करता है. बैंक कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि उन्हें हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम करना पड़े और शनिवार-रविवार दोनों दिन छुट्टी मिले. फिलहाल बैंक कर्मचारी हफ्ते में 6 दिन काम करते हैं और सिर्फ दूसरे व चौथे शनिवार को ही छुट्टी मिलती है.
यूनियनों का कहना है कि साल 2015 में इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी पर सहमति दी थी, लेकिन बाकी शनिवारों को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ. फरवरी 2023 में यूनियनों ने रोजाना 40 मिनट ज्यादा काम करने के बदले सभी शनिवार छुट्टी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन यह प्रस्ताव अब तक सरकार के पास लंबित है. इसी देरी से नाराज़ होकर UFBU ने 27 जनवरी 2026 को बैंक हड़ताल का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर राहुल सिंह का दावा, अन्य आपराधिक नेटवर्क से जुड़ने की खबरें निराधार
