RANCHI : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों के पार्थिव शरीर गुरुवार को रांची लाए गए। राजधानी पहुंचते ही सेना और प्रशासन की ओर से शहीदों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई. इस दौरान माहौल बेहद भावुक हो गया और हर आंख नम दिखाई दी.
इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर राहुल सिंह का दावा, अन्य आपराधिक नेटवर्क से जुड़ने की खबरें निराधार
बताया जा रहा है कि डोडा के भद्रवाह क्षेत्र में सेना का वाहन पहाड़ी रास्ते पर दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया था. इस हादसे में कई जवान शहीद हो गए, जबकि कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज सैन्य अस्पताल में चल रहा है.
रांची में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन, पुलिस बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे. तिरंगे में लिपटे शहीद जवानों के पार्थिव शरीरों के सामने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
इसे भी पढ़ें : बोकारो में अपराधियों ने गुरुकुल पब्लिक स्कूल के तीन बसों में लगाई आग
श्रद्धांजलि समारोह के दौरान शहीद जवानों की वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और देशसेवा को याद किया गया. अधिकारियों ने बताया कि अंतिम सलामी के बाद शहीदों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांवों के लिए रवाना किए जाएंगे, जहां पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
डोडा हादसे के बाद झारखंड समेत पूरे देश में शोक की लहर है. राज्य और केंद्र सरकार के कई नेताओं ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि शहीद परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
