RANCHI : कांके विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामचंद्र नायक के निधन का दुखद समाचार सामने आया है. उनके अचानक निधन से पूरे कांके क्षेत्र समेत राज्य के राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर फैल गई है. रामचंद्र नायक एक अनुभवी और सरल स्वभाव के जनप्रतिनिधि माने जाते थे. वे हमेशा आम लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर रहते थे और क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास करते रहे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड सरकार ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट स्तरीय परीक्षा के लिए अधिसूचित की परीक्षा संचालन संशोधन नियमावली-2025
उनके कार्यकाल के दौरान शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण काम हुए. जनता के बीच उनकी पहचान एक जमीन से जुड़े नेता के रूप में थी, जो हर वर्ग की बात सुनते थे और समाधान की कोशिश करते थे. उनके निधन से क्षेत्र ने एक ऐसा नेता खो दिया है, जिसकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी.
इसे भी पढ़ें :झारखंड में मौसम ने ली करवट, ठंड से राहत के साथ तापमान में बढ़ोतरी
