BOKARO : स्कूलों को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है. अर्थात शिक्षा का पवित्र स्थान जहां बच्चों के भविष्य को गढ़ा जाता है. जहां देश के विकास के लिए मानव संसाधन को तैयार किया जाता है. सोचिए इस पवित्र स्थान को ही असामाजिक तत्वों ने निशाना बना दिया. बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के काशी झरिया स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में अपराधियों द्वारा परिसर में खड़ी तीन बसों को आग के हवाले कर दिया. जिससे तीनों बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई. इस घटना से स्कूल प्रबंधन, छात्रों के अभिभावक और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : चास नगर निगम में उमेश ठाकुर होंगे JMM से मेयर पद के उम्मीदवार

मौके पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने मौके पर पहुंचकर पिंड्राजोरा थाना प्रभारी को मामले की जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं धनबाद लोकसभा से उम्मीदवार नहीं अनुपमा सिंह ने भी दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन को काट दिया उसके बाद स्कूल के कर्मचारियों के कमरों को बाहर से बंद कर दिया था.
