BERMO : बेरमो अनुमंडल के ऊपरघाट स्थित पेंक नारयणपुर थाना अंतर्गत जरवा-इटवाबेड़ा का निवासी तथा झारखंड का सक्रिय एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली, भाकपा माओवादी नेता समर दा उर्फ अनमोल दा उर्फ सुंशात उर्फ लालचंद हेम्ब्रम गुरुवार को सारंडा में पुलिस व सुरक्षाबलों के मुठभेड़ में मारा गया.अनमोल दा की तलाश राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भी थी.
इसे भी पढ़ें : सारंडा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक करोड़ के इनामी अनल दा’ समेत 11 से ज्यादा नक्सली मारे गए
2 सुरक्षाकर्मियों की हत्या का अभियुक्त था
भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या मामले में समर दा उर्फ अनमोल नामजद अभियुक्त था. 5 जनवरी 2022 को भाजपा नेता गुरुचरण नायक पश्चिमी सिंहभूम के झिलरूवा के प्रोजेक्ट प्लस टू स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. इसी दौरान माओवादियों ने उन पर हमला कर दिया था. भीड़ की आड़ लेकर गुरुचरण नायक वहां से निकल गये थे, लेकिन नक्सलियों ने उनके दो सुरक्षाकर्मियों ठाकुर हेम्ब्रम व शंकर नायक की गला रेतकर हत्या कर दी थी. माओवादी उनके एके-47 राइफल भी लूटकर ले गये थे.

पुलिस ने उसके घर में नोटिस चिपकाया था
अनमोल बोकारो और गिरिडीह जिला के बॉर्डर पर स्थित जरवा-इटवाबेड़ा गांव का निवासी था. अनमोल दा झारखंड, बिहार व ओड़िशा की संयुक्त कमेटी का शीर्ष माओवादी था. इसके अलावा ओड़िशा एसडीएस (संबलपुर-देवनगर-सुंदरगढ़) डिवीजन का प्रभारी भी था. पश्चिमी सिंहभूम जिला की जराइकेला पुलिस ने 4 जनवरी 2023 को शीर्ष नक्सली अनमोल उर्फ समर दा के इटवाबेड़ा स्थित पैतृक घर पहुंच कर कांड संख्या 1/2021 के तहत उसके घर और चौक-चौराहों पर इश्तेहार चश्पा किया था. हाल में ही अनमोल की मां का भी निधन हो गया था.
इसे भी पढ़ें : जगदंबा कोल फैक्ट्री की मालकिन पर गोलीबारी, बाल-बाल बचे मां बेटा
