RANCHI : झारखंड में मतदाताओं का SIR यानी विशेष गहन पुनरीक्षण फरवरी से शुरू होने की पूरी संभावना है. गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड में SIR का निर्देश पिछले साल 26 जून को ही दिया गया है. SIR शुरू करने से पहले केंद्रीय निर्वाचन आयोग की टीम झारखंड आयेगी, सभी तैयारियों से संतुष्ट होने के बाद SIR की औपचारिक घोषणा की जाएगी. संभवतः फरवरी के तीसरे सप्ताह से SIR शुरू होगी.
इसे भी पढ़ें : एक सप्ताह के अंदर मिलेगी झारखंड के छात्रों को छात्रवृत्ति

क्या कहा निर्वाचन पदाधिकारी ने
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि SIR को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. फिलहाल पैरेंटल मैपिंग का कार्य किया जा रहा है, जो लगभग पूरा होने को है. राज्य निर्वाचन आयोग ने SIR शुरू होने को लेकर कहा कि इसकी घोषणा करना केंद्रीय चुनाव आयोग के जिम्मे है.
नगर निकाय चुनाव के बाद ही होगी SIR
माना जा रहा है कि SIR, नगर निकाय चुनावों के बाद ही हो पाएंगे. लगभग संभावना है कि निकाय चुनाव की प्रक्रिया की घोषणा 27 जनवरी तक हो जाएगी. ऐसे में चुनाव कार्यक्रम से जुड़े सभी पदाधिकारी चुनावी प्रक्रिया में वयस्त हो जायेंगे जिसके कारण SIR प्रभावित हो सकता है इसलिए नगर निकाय चुनाव के बाद ही SIR शुरू हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : झामुमो के नेतृत्व में 24 जनवरी से ठप्प किया जाएगा कोयला परिवहन-पंकज मिश्रा
