PAKUR : अमड़ापाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक पचुवाड़ा-बिशनपुर की अनुश्रवण एवं नियंत्रण कार्य समिति, डब्लूबीपीडीसीएल एवं एमडीओ बीजीआर की मनमानी से परेशान हैं. कारण है कि इस कोल ब्लॉक के विस्थापित ग्रामीणों को पिछले सात वर्षों से विभिन्न बुनियादी नागरिक सुविधाओं से वंचित रखा गया है.
समिति ने इस मामले की शिकायत डीसी, एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, थाना इंचार्ज, डब्लूबीपीडीसीएल और बीजीआर इंफ्रा लिमिटेड प्रबंधन को किया है.
इसे भी पढ़ें : सोमा मुंडा हत्याकांड की गिरफ्तारी को लेकर खूंटी पुलिस पर उठ रहे सवाल, हो रहा हर तरफ विरोध…
क्या कहती है समिति
समिति ने विस्थापितों की दशा का हवाला देते हुए लिखा है कि सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा. प्रबंधन सात वर्षों से विस्थापितों का शोषण कर रही है. विस्थापित हित में मूलभूत सुविधा और रोजगार की दिशा में कंपनी कोई पहल नहीं कर रही है. प्रबंधन के इस सौतेले व्यवहार से ग्रामीणों की दशा दयनीय हो गई है. इसलिए सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि अगले एक सप्ताह में यदि समस्या का निदान नहीं हुआ तो विस्थापित या ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेवारी डब्लूबीपीडीसीएल और बीजीआर की होगी.
ग्रामीणों की मांगें शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा, बिशनपुर मौजा का समतलीकरण, नौकरी एवं नए श्रम नियोजन के तहत मजदूरी तथा तीस दिनों का नियमित वेतन भुगतान है.
इसे भी पढ़ें : गाड़ी से खींच कर हाथी ने युवक को कुचल कर मार डाला
