RANCHI : रांची जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां के बुढ़मू थाना क्षेत्र के चांया गांव में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने बैठक कर मोटर पंप चोरी के कथित आरोपी विक्की नायक को पीट-पीट कर मार डाला. इस घटना को विक्की के परिजनों के सामने ही अंजाम दिया गया. वहीं एक अन्य आरोपी को हल्की पिटाई के बाद छोड़ दिया गया.
बुढ़मू पुलिस ने इस मामले में 7 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कामेश्वर यादव, विनोद उरांव, रामजीत महतो, विजय मुंडा, सरहुल मुंडा, सुकू नायक और बॉबी मुंडा शामिल हैं. नामजद समेत दर्जनों अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. कामेश्वर यादव पंचायत समिति सदस्य रूही देवी का प्रतिनिधि है और कथित रिश्तेदार भी बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : ओरमांझी का कन्हैया 60 दिनों से लापता, पुलिस थाने का चक्कर लगाकर घरवालों का बुरा हाल, रो-रो कर मां की आंखें पथरायी
पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कामेश्वर यादव और विष्णु यादव के कुएं से मोटर पंप की चोरी हुई थी. चोरी के 4 दिन बाद चोरों ने कामेश्वर यादव का मोटर पंप उसके कुएं के पास रख दिया, जबकि विष्णु का मोटर पंप नहीं मिला. हालांकि, दोनों ने चोरी की कोई प्राथमिकी थाने में दर्ज नहीं कराई थी.
मृतक की मां भुटकी देवी ने बताया कि गुरुवार की रात कामेश्वर यादव ने घर आकर बेटे विक्की पर मोटर पंप चोरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की बैठक है वहां तुम्हारे बेटे को पंप चोरी के आरोप को स्वीकार करना होगा. शुक्रवार सुबह विक्की शौच के लिए तालाब की ओर गया था. वहीं से दो लोग बाइक पर बैठाकर उसे ले गए, जहां पंप चुराने की बात स्वीकार करने का दबाव बनाया, लेकिन विक्की ने पंप चुराने से इनकार कर दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने उसकी लात-घूंसों से पिटाई कर दी. परिजन उसे गंभीर हालत में बुढ़मू सीएचसी ले गए, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया, परंतु रास्ते में विक्की ने दम तोड़ दिया.
बुढ़मू थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार 7 नामजद आरोपियों में से 6 को जेल भेज दिया गया है, 1 आरोपी को रविवार को जेल भेजा जाएगा. साथ ही इस मामले की जांच की जा रही, घटना में कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. जिन्हें जांच करने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा.
क्या बोले कांके विधायक
कांके विधायक सुरेश बैठा ने इस घटना पर कहा कि किसी की ज़िंदगी के आगे मामूली पंप चोरी की घटना के नाम पर बैठक बुलाकर किसी की जान ले लेना जघन्य अपराध है. अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कठोर सजा दी जाए.
इसे भी पढ़ें : पंकज मिश्रा के आह्वान पर पाकुड़-साहिबगंज में पत्थर लोडिंग बंद, पटना–दिल्ली ट्रेन की मांग
