PAKUR : पाकुड़ के अमड़ापाड़ा अंचल कार्यालय में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस ने कार्य के दौरान प्रधान लिपिक बिमल बास्की को हिरासत में ले लिया. यह कार्रवाई महिला थाना प्रभारी मनीता कुमारी के नेतृत्व में अमड़ापाड़ा पुलिस के सहयोग से की गई. गिरफ्तारी के दौरान कार्यालय में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार दोपहर बाद जब पुलिस अचानक अंचल कार्यालय पहुंची और प्रधान लिपिक को कस्टडी में लिया, तो वहां मौजूद अन्य कर्मी और अधिकारी सन्न रह गए. कार्यालयी अवधि में हुई इस अचानक गिरफ्तारी से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम, बिमल बास्की को अपने साथ पाकुड़ ले गई.
इसे भी पढ़ें : ओरमांझी का कन्हैया 60 दिनों से लापता, पुलिस थाने का चक्कर लगाकर घरवालों का बुरा हाल, रो-रो कर मां की आंखें पथरायी

क्या है पूरा मामला
गिरफ्तार लिपिक बिमल बास्की मुख्य रूप से पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के धनुषपूजा का रहने वाला है. इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि वर्ष 2022 में बिमल बास्की पर यौन शोषण से जुड़ा एक गंभीर आरोप लगाया था. उसके खिलाफ न्यायालय द्वारा बीते 20 नवंबर 2025 को वारंट जारी किया गया था. वारंट के अनुसार महिला थाना प्रभारी ने अमड़ापाड़ा पुलिस के सहयोग से बिमल बास्की को गिरफ्तार किया है.
महिला थाना प्रभारी मनीता कुमारी ने बताया कि बिमल बास्की के खिलाफ 2022 में यौन शोषण का केस दर्ज हुआ था. उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद यह कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें : पंकज मिश्रा के आह्वान पर पाकुड़-साहिबगंज में पत्थर लोडिंग बंद, पटना–दिल्ली ट्रेन की मांग
