RANCHI : झारखंड हाईकोर्ट ने मारपीट के मामले को लेकर रांची पुलिस द्वारा ईडी के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है. ईडी की ओर से दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति संजय कुमार द्विवेदी ने रांची पुलिस को किसी भी तरह की कार्रवाई को रोकने व इस मामले को लेकर राज्य सरकार को 7 दिन के अंदर और निजी प्रतिवादी संतोष कुमार को 10 दिन के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.
इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने केंद्रीय गृह सचिव एवं निजी प्रतिवादी संतोष कुमार को पार्टी बनाया गया है. साथ ही ईडी कार्यालय की सुरक्षा रांची एसएसपी संभालेंगे एवं सीआईएसएफ या सीआरपीएफ के जवान भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : रांची पुलिस की कार्रवाई को लेकर ईडी ने लगाई हाईकोर्ट से मदद की गुहार

क्या था मामला
संतोष कुमार द्वारा एयरपोर्ट थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार 12 जनवरी को उनके साथ ईडी ऑफिस में मारपीट किया गया था. जिसे लेकर रांची पुलिस ने गुरुवार को ईडी ऑफिस में धावा बोला था. सम्बंधित अधिकारियों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे. इसी को काउंटर करते हुए ईडी, हाईकोर्ट गई थी. ईडी ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने और ईडी के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज किया गया है उसे निरस्त करने की मांग की थी. हाईकोर्ट ने सीबीआई से जांच कराने वाले मामले में विचार करने का संकेत दिया है.
इसे भी पढ़ें : सच का साथ देने की हमने बड़ी भारी कीमत चुकाई है – कान्ति देवी
