RANCHI : झारखंड नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल शुरू हो गई है. हालांकि चुनाव दलगत आधार पर नहीं होंगे लेकिन कोई ना कोई उम्मीदवार किसी दल से जुड़ा हुआ है. इसी को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी अपनी तैयारी शुरु कर दी है. नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रांची जिला स्तर के पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.
इसे भी पढ़ें : इस बार का नगर निकाय चुनाव बैलेट बॉक्स में, मेयर और पार्षद के अलग-अलग रंग के पेपर

कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि हालांकि नगर निकाय के चुनाव दलगत आधार पर नहीं हो रहा है लेकिन चुनाव लड़ने वाला प्रत्याशी किसी ना किसी पार्टी से जुड़ा हुआ है. अतः हमें भी अपनी तैयारी को धार देने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को वार्ड कमेटी का विस्तार एवं प्रत्याशियों के चयन को लेकर तेजी काम करने का निर्देश दिया. कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए उन्होंने संकेत दिया कि राज्य में नगर निकाय चुनाव को लेकर 28 जनवरी तक आचार संहिता लग जायेगा. फरवरी माह में चुनाव से संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
