GARHWA : रविवार देर रात गढ़वा जिले के बेलचंपा गांव के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पा कर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि सभी लोग एक रिश्तेदार के घर झारखंड-उत्तर प्रदेश बॉर्डर के एक गांव बिलासपुर एक शादी समारोह में गए हुए थे. देर रात वो अपने गांव पलामू के पांडु और गुरी भंडार स्कॉर्पियो से लौट रहे थे. लौटने के क्रम में एक तेज रफ्तार हाइवा ने बेलचंपा गांव के पास स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर के कारण स्कॉर्पियो सीधे एक घर में जा घुसी और गाड़ी में सवार 4 लोगों को मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक आपस में रिश्तेदार थे. मृतकों की पहचान जितेंद्र पासवान, विक्की पासवान, बादल पासवान और नरेंद्र कुमार के रूप हुई है.
इस मामले मृतकों के परिजनों का कहना है कि ओवर स्पीड हाइवा ने पीछे से स्कॉर्पियो में टक्कर मारा है.
इस दुखद घटना पर भाजपा के पूर्व स्वास्य मंत्री ने रामचंद्र चंद्रवंशी ने अफसोस जताते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुखद है, मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं.
वहीं इस मामले को लेकर एसडीपीओ नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात एक सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हुई है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
गढ़वा सदर थाना ने बताया कि हाइवा की पहचान कर ली गई है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इस घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें : कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री के विदेश दौरे की स्वीकृति
