RANCHI : झारखंड में लगातर तापमान गिरता जा रहा है, जिससे ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. राजधानी में शीतलहरी ने तनाव बढ़ा दिया है. आस-पास के जिलों में तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है. ठंड को देखते हुए सभी विद्यालयों को 8 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : BLO चुनाव आयोग के प्रहरी और आधार स्तम्भ हैं – ज्ञानेश कुमार
ठंड का पारा 5 डिग्री के नीचे चल गया है. सबसे ठंडा लोहरदगा, जहां सबसे कम 3.4 डिग्री जबकि मैक्लुस्कीगंज में 4.0 डिग्री, गुमला 4.1 डिग्री, कांके 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कोडरमा, पलामू, चतरा औऱ हजारीबाग जैसे जिलों में भी ठंड कहर बरसा रहा है.
