HAZARIBAGH: हजारीबाग के ऐतिहासिक लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से तीन कैदी फरार हो गए हैं. जेल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि ये तीनों कैदी धनबाद के थे. इसकी पुष्टि जेल अधीक्षक चंद्रशेखर सुमन ने की है. हालांकि इन कैदियों के बारे में जेल प्रशासन ने ज्यादा जानकारी नहीं दी.
इसे भी पढ़ें : नववर्ष 2026 को लेकर अनुमंडल पुलिसपदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने की समीक्षा बैठक

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. यह जेल अपनी सख्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए जाना जाता है. इस जेल में नक्सलियों और खूंखार कैदियों को रखा जाता है. इसके अलावा हाई प्रोफाइल कैदी भी इस जेल में बंद हैं. इसके बाद भी इस तरह तीन कैदी के गायब हो जाने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है.
इसे भी पढ़ें : DGP के पद पर नियुक्त हुई तदाशा मिश्रा, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
पिछले दिनों जेल आईजी ने हजारीबाग जेल की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के मद्देनजर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 सुरक्षा कर्मियों को निलंबित कर दिया था. इस जेल में पांच स्तरीय सुरक्षा कवच है. कोई व्यक्ति जो अंदर जाता है तो उन्हें इन्हीं जांच प्रणाली से गुजर कर जाना पड़ता है.
