CHATRA : रविवार देर रात चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेंदरा गांव में दो पूर्व नक्सलियों के बीच आपसी विवाद में दो युवकों की जान चली गई. स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल थे जिन्हें आनन-फानन में प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. स्थिति को नाज़ुक देखते हुए दोनों को डाल्टनगंज (मेदिनीनगर) रेफर किया गया. फिर दोनों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स लाया गया. दोनों मृत लोगों की पहचान कर ली गई है जिसमें एक देवेंद्र गंझू और दुसरा चूरामन गंझू है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह मामला प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के पूर्व सदस्यों के बीच हुए आपसी रंजिश से जुड़ा है. रविवार रात 12 बजे के आस-पास मृतक देवेंद्र गंझू (पूर्व नक्सली) अपने कुछ साथियों के साथ गेंदरा गांव के ही रहने वाले श्याम भोक्ता के घर पहुंच कर किसी पुराने मामले को लेकर विवाद शुरु करता है. विवाद हिंसक रुप ले लेता है फिर देवेंद्र गंझू और उसके साथ आये लोगों ने फायरिंग शुरु कर दी. इस फायरिंग में श्याम भोक्ता और उसका साला गोपाल गंझू घायल हो जाता है. इसके बाद जवाबी फायरिंग में देवेंद्र गंझू और उसके साथ आये चूरामन गंझू की मौके पर मौत हो जाती है.
इसे भी पढ़ें:SNNMCH से नवजात शिशु गायब, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी प्राप्त होते ही लावालौंग थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा, कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार, सिमरिया के पुलिस निरीक्षक सनौज चौधरी और एसएसबी 35 बटालियन के अधिकारी, पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचते हैं. प्रथम दृष्टया मामला टीपीसी के पूर्व सदस्यों के बीच आपसी रंजीश को लेकर है. बताया जा रहा है कि मृतक देवेंद्र गंझू और घायल श्याम भोक्ता दोनों टीपीसी के पूर्व सदस्य थे. देवेंद्र गंझू पर 36 संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और भय का माहौल है. इलाके मे पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.
