LOHARDAGA : मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रही लगभग 30 वर्षीय एक महिला के परिजनों का पता लोहरदगा महिला थाना पुलिस लगा रही है. 112 डायल के माध्यम से सूचना मिलने के बाद महिला थाना प्रभारी विनीता हेंब्रम ने उक्त महिला को शहर के महावीर चौक से सुरक्षित रेस्क्यू कर महिला थाना परिसर स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा है.
महिला कभी अपना नाम कुछ तो कभी कुछ बताती है. प्रारंभिक तौर पर उसके गर्भवती होने की भी आशंका जताई जा रही है. फिलहाल महिला को विशेष देखभाल की आवश्यकता है. महिला थाना पुलिस और सखी वन स्टॉप सेंटर के प्रयासों से उसे प्राथमिक सहायता और देखभाल उपलब्ध कराई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : दुमका में कुशवाहा मिलन समारोह का आयोजन
हालांकि, मानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं और लड़कियों की मदद एवं उनके पुनर्वास की कोशिशें तब ही सफल हो सकती हैं, जब महिला पुलिस और सखी वन स्टॉप सेंटर के साथ-साथ अन्य सामाजिक संस्थान और संवेदनशील व्यक्ति भी सहयोग के लिए आगे आएं. ऐसी महिलाओं को अस्थायी रूप से यहां रखना भी एक बड़ी चुनौती बन जाता है.
पूर्व में एक अन्य महिला को विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से रिनपास भेजा गया था, लेकिन लोहरदगा जिले में अब तक ऐसी कोई पुख्ता सरकारी व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, जहां किसी बेघर और मानसिक रूप से कमजोर महिला को संरक्षण में लेने के बाद उसके पुनर्वास के लिए सहजता से भेजा जा सके.
