BOKARO : GGPS बीएस सिटी, बोकारो में नृत्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच प्रथम दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल ट्रॉफी महिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 का भव्य शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद, विधायक टुंडी सह अध्यक्ष झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन मथुरा प्रसाद महतो, विधायक चंदनकियारी उमाकांत रजक, उपायुक्त बोकारो अजय नाथ झा, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष फिरोज अहमद, झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव संजय शर्मा एवं अन्य सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
इसे भी पढ़ें : खुलासा : ST की जमीन मिश्रा जी के नाम म्यूटेशन, जिला प्रशासन की तहकीकात से पहले Loktantra19 की पड़ताल

17 राज्यों की 500 महिला खिलाड़ी ले रहीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा
इस राष्ट्रीय महिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में देश के 17 राज्यों से लगभग 500 महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता विभिन्न आयु एवं भार वर्गों में आयोजित की जा रही है, जिससे खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा, अनुशासन और कौशल को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है.
बोकारो हर क्षेत्र में सहभागिता बढ़ाने के लिए अग्रसर : मंत्री योगेंद्र प्रसाद
अपने संबोधन में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि बोकारो जिला खेल, शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों सहित हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता निरंतर बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी.

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बच्चियों एवं उनके अभिभावकों ने जो सपने देखे हैं, वे अवश्य पूरे होंगे. उन्होंने कहा कि बेटियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे अभिशाप नहीं बल्कि वरदान हैं और आज वे हर क्षेत्र में देश-राज्य का नाम रोशन कर रही हैं.
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में खेल के क्षेत्र में झारखंड की मजबूत पहचान : मथुरा प्रसाद महतो
विधायक टुंडी, मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड खेल के क्षेत्र में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सीधे पदाधिकारी पद पर नियुक्ति दी जा रही है, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं उपायुक्त बोकारो की सराहना की तथा आगामी मार्च माह में खो-खो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी दी.
राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी : उमाकांत रजक
इस अवसर पर माननीय विधायक चंदनकियारी, उमाकांत रजक ने कहा कि बोकारो जिले में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति नई जागरूकता उत्पन्न होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड खेल के क्षेत्र में पीछे नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी, सौरव तिवारी एवं ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का गौरव बढ़ाया है. बोकारो आने वाले समय में एजुकेशनल हब के साथ-साथ खेल का भी प्रमुख केंद्र बनेगा.
इसे भी पढ़ें : रांची के अरगोड़ा स्थित पर्ल ऑर्किड अपार्टमेंट की 12वीं में लगी भीषण आग
डर को त्यागें, साहस के साथ सफलता की ऊंची छलांग लगाएं : उपायुक्त
मौके पर अपने संबोधन में उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि बेटियां समाज और राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं. उन्होंने कहा कि काफी संघर्ष और कठिन परिश्रम के बाद बेटियां यहां तक पहुंची हैं और अब उन्हें और ऊंची उड़ान भरनी है.
उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो आत्मरक्षा का माध्यम है, जो यह सिखाता है कि हम किसी से डरते नहीं हैं. यह खेल साहस, शौर्य और आत्मविश्वास का प्रतीक है.
उन्होंने कहा कि प्रथम दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल ट्रॉफी महिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 का आयोजन महिला सशक्तिकरण, आत्मरक्षा और खेल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस आयोजन से न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि बोकारो जिले को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर नई पहचान भी मिलेगी.
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष का मार्गदर्शन
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष फिरोज अहमद एवं झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव संजय शर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करती हैं. उन्होंने महिला खिलाड़ियों को अनुशासन, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
इससे पूर्व, सभी अतिथियों ने आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.
मौके पर जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जीजीपीएस स्कूल प्रबंधन के निदेशक, प्राचार्य – पदाधिकारी – सदस्य आदि उपस्थित थे.
