RANCHI : बीते गुरुवार को झारखंड की नौ भाषाओं में से एक खोरठा के साहित्यकार श्रीनिवास पानुरी की जयंती एवं खोरठा दिवस धूम-धाम से मनाया गया. कांके, रांची के VISWA सभागार में खोरठा साहित्य-संस्कृति परिषद और खोरठा विभाग, रांची विश्वविद्यालय, रांची के संयुक्त तत्वाधान में यह आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : आदिवासी नेत्री निशा भगत के कथित बयान पर इटकी थाने में शिकायत, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का मामला

मंत्री योगेंद्र प्रसाद की गरिमामय उपस्थिति
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में योगेंद्र प्रसाद (मंत्री पेयजल एवं मद्य निषेध) उपस्थित रहे. उन्होंने खोरठा को दैनिक जीवन में निसंकोच प्रयोग करने पर बल दिया साथ ही खोरठा के लिए इस तरह के कार्यक्रम की जमकर सराहना की. उन्होंने बताया कि मैं पहली बार किसी खोरठा के कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं.

इसे भी पढ़ें : शहीद निर्मल महतो की जयंती पर जेल चौक पहुंचे हेमंत सोरेन, बोले – युवाओं के विचारों से आगे बढ़ रहा झारखंड
कई पुस्तकों का हुआ विमोचन
खोरठा के विभिन्न लिखकों की सात पुतकों का विमोचन मंत्री के हाथों हुआ. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कपिल कुमार (झारखंड प्रशासनिक सेवा) एवं महादेव महतो (झारखंड प्रशासनिक सेवा) भी उपस्थित रहे.

खोरठा के साहित्यकारों एवं कलाकारों को किया गया सम्मानित
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने खोरठा जगत के साहित्यकारों एवं कलाकारों यथा डॉ. बी. एन. ओहदार, डॉ. दिनेश दिनमणि, डॉ. कुमारी शशि, डॉ. संदीप महतो, राम किशुन सोनार को सम्मानित भी किया. कार्यक्रम की शोभा वरिष्ठ अधिवक्ता रश्मि कात्यायन, वरिष्ठ साहित्यकार “सुधाकर”, “आकाशखूंटी”, शांति भारत, “प्रभाकर”, “रवि” सहित कई गणमान्य बढ़ा रहे थे.
