RANCHI : क्रिसमस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को प्रेम, करुणा, शांति और सेवा का संदेश दिया. मुख्यमंत्री ने सोमवार सुबह अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट साझा करते हुए कहा कि क्रिसमस प्रेम, करुणा, शांति और सेवा का पर्व है, और प्रभु यीशु मसीह का जीवन व संदेश मानवता, त्याग और भाईचारे के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है.
इसे भी पढ़ें : कोयला खनन से जुड़े अहम मुद्दों पर केंद्र–राज्य के बीच सकारात्मक चर्चा, मुख्यमंत्री से मिले केंद्रीय कोयला मंत्री
मुख्यमंत्री ने सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार देते हुए कामना की कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, उत्तम स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि लेकर आए. उन्होंने अपने संदेश के अंत में “Merry Christmas” कहकर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें : CIP कांके की 147 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण, झारखंड हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी
इसी क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की माटी के लाल, महान आंदोलनकारी अमर वीर शहीद निर्मल महतो की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन किया. उन्होंने कहा कि वीर निर्मल महतो का बलिदान झारखंड के इतिहास में सदैव अमर रहेगा और नई पीढ़ी को संघर्ष और आत्मसम्मान की प्रेरणा देता रहेगा। मुख्यमंत्री ने लिखा – “वीर निर्मल महतो अमर रहें, झारखंड के वीर शहीद अमर रहें।”
मुख्यमंत्री ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का योगदान भारतीय लोकतंत्र, सुशासन और राष्ट्रनिर्माण के लिए अविस्मरणीय है.
इसे भी पढ़ें : कोयला खनन से जुड़े अहम मुद्दों पर केंद्र–राज्य के बीच सकारात्मक चर्चा, मुख्यमंत्री से मिले केंद्रीय कोयला मंत्री
