RANCHI : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने “दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग (JEE) एवं मेडिकल (NEET) कोचिंग संस्थान” का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के आदिवासी छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सौगात दी, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकें.
इसे भी पढ़ें : झारखंड सरकार की सख्ती, नदी-तालाब से जल उपयोग पर भी पाबंदी लागू
CM हेमंत सोरेन ने कहा कि शिक्षा ही सामाजिक सशक्तिकरण का सबसे मजबूत माध्यम है. आदिवासी और वंचित वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. यह कोचिंग संस्थान छात्रों को JEE और NEET जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा.

उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर स्थापित यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा देगा और युवाओं को अपने सपनों को साकार करने का अवसर मिलेगा. मुख्यमंत्री ने छात्रों से मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा में कफ सिरप पीने के बाद डेढ़ साल की बच्ची की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच
इस अवसर पर मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा जगत से जुड़े लोग और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कोचिंग संस्थान की कार्यप्रणाली, पाठ्यक्रम और छात्र चयन प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई.
राज्य सरकार का मानना है कि इस पहल से आदिवासी छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने में मदद मिलेगी और झारखंड से अधिक संख्या में इंजीनियर और डॉक्टर निकलकर सामने आएंगे.
