KODERMA : झारखंड के कोडरमा जिले से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है, जहां खांसी की दवा (कफ सिरप) सेवन के बाद एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृत बच्ची की पहचान रागिनी कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, बच्ची को सर्दी-खांसी की शिकायत थी, जिसके इलाज के लिए पास के मेडिकल स्टोर से कफ सिरप लाया गया था. दवा पिलाने के कुछ समय बाद ही बच्ची की हालत अचानक बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : इरफान अंसारी के डॉ. नुसरत परवीन को दिए ऑफर से JMM ने झाड़ा पल्ला, कहा – नियम से बाहर नियुक्ति नहीं
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। सिविल सर्जन कार्यालय ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. दवा कहां से खरीदी गई, कौन-सी कंपनी की थी, उसकी एक्सपायरी और गुणवत्ता से जुड़ी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग ने ड्रग इंस्पेक्टर को भी जांच में शामिल किया है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दवा मानकों के अनुरूप थी या नहीं. वहीं, पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में गिग वर्कर्स के लिए नया कानून लागू, न्यूनतम वेतन और सुरक्षा का मिलेगा अधिकार
इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है. स्थानीय लोगों ने बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के दवा देने पर चिंता जताई है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे बच्चों को किसी भी तरह की दवा देने से पहले डॉक्टर की सलाह बेहद जरूरी है, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि यदि जांच में किसी तरह की लापरवाही या दोष सामने आता है, तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
