आंचल सिंह
रांची | झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने राज्य के लाखों छात्र–छात्राओं के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है। जैक ने निर्णय लिया है कि अब कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा OMR शीट के माध्यम से आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी प्रश्न Objective यानी बहुविकल्पीय होंगे। इससे परीक्षा प्रक्रिया ज्यादा ट्रांसपैरेंट होगी और मूल्यांकन भी सरल हो सकेगा।
इसके साथ ही जैक ने सत्र 2025–27 के लिए कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले नियमित और स्वतंत्र विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन और Exam Form भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह पंजीयन वर्ष 2026 में होने वाली कक्षा 11वीं की परीक्षा और वर्ष 2027 की इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य होगा। जैक का मानना है कि OMR आधारित परीक्षा से छात्रों को competitive exams की तैयारी में भी फायदा मिलेगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिना लेट फीस के 18 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक किया जा सकेगा। इस दौरान 2 जनवरी तक चालान जनरेट किया जा सकेगा, जबकि ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी तय की गई है। वहीं लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन 3 जनवरी से 9 जनवरी तक होगा और ऐसे मामलों में फीस जमा करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी होगी। जैक ने स्पष्ट किया है कि 2 जनवरी के बाद जनरेट होने वाला हर चालान लेट फीस के साथ ही मान्य होगा और तय तिथि के बाद किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए आवेदन 12 दिसंबर से 16 जनवरी तक भरे जाएंगे। जैक ने यह भी साफ किया है कि जिन छात्रों का रजिस्ट्रेशन तीन साल से अधिक पुराना हो चुका है, यानी जिनका पंजीयन वर्ष 2021 या उससे पहले का है, उन्हें दोबारा फ्रेश रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ऐसे छात्र पहले 2026 में 11वीं की परीक्षा पास करेंगे, तभी 2027 की इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

परिषद ने यह भी कहा है कि विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन उसी विषय में होगा, जिस विषय की पढ़ाई उनके स्कूल या इंटर कॉलेज में कराई जाती है। रजिस्ट्रेशन या Exam Form में किसी भी तरह की गलती की पूरी जिम्मेदारी संबंधित स्कूल या कॉलेज के प्राचार्य और नोडल पदाधिकारी की होगी। जैक के इस फैसले को राज्य की परीक्षा प्रणाली को अधिक आसान, पारदर्शी और student-friendly बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
